Facebook पर Game Requests को कैसे Block या बंद करें.
फेसबुक में गेम Requests कैसे ब्लॉक क्या बंद करें !!अगर आप मुझसे पूछे की दुनिया में सबसे इरिटेट करने वाली चीज़े कौन सी है तो मै उसमे से एक Facebook Game Requests का नाम लूंगा। जब भी कोई आपका दोस्त आपको गेम खेलने के लिए Request भेजता है तो हर बार वो नोटिस्फिकेशन्स के रूप में वे आपके पास आ जाती है। जिसे देख कर बहुत घुस्सा आता है। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब मै आप लोगो को ये बताऊँगा की कैसे आप Facebook Game Requests को Block कर सकते हो। बिना किसी झंझट के।
तो इसके लोए ये आर्टिकल पूरा पढ़िए और दिए गए Steps को फॉलो करे ताकि आपके भी फेसबुक पर फ़ालतू की Game Requests ना आए। तो चलिए देखते है।
Facebook पर Game Requests को कैसे Block या बंद करे
Step No. 1 – सबसे पहले आप अपना Facebook के account में लॉगिन करे। अब अपने Setting पर जाएं जहाँ आपको Blocking लिखा हुआ मिलेगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step No. 2 – अब यहाँ आपको Block Apps का ऑप्शन दिखेगा जिसके साइड में एक सर्च बॉक्स होगा उसमे उन गेम्स के नाम लिखिए जिसको आपको ब्लॉक करना है। आप जितने चाहे उतने गेम्स वो वहाँ से सर्च कर के ब्लॉक कर दें।
Step No. 3 – जब आप सारे Games को ब्लॉक कर देंगे तो अब वहाँ पर आपको Block App Invites का Option दिखेगा जो same ऊपर वाले की तरह होगा उसमे आपको उन Friends को सर्च करना होगा जो आपको requests भेजते रहते है। आप यहाँ उनको सर्च कर के उनको Block कर सकते है गेम्स Request ना भेजने के लिए।
CONGRATULATIONS!! अब आको कोई सी भी फ़ालतू Game requests नहीं आएगी क्योंकि आप उनको ब्लॉक कर चुके हो।
अगर आपको ये ट्रिक अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वो भी फ़ालतू के गेम requests से बच सके।
•