Whatsapp को Search Engine की तरह कैसे इस्तमाल करें [WhatsApp Assistant].
20 August 2022क्या आपको पता है कि आप अपने Whatsapp को बिलकुल Google की तरह Search करने के लिए प्रयोग कर सकते हो !!!
कैसे? तो आज का ये आर्टिकल पूरा पढ़े और अपने भी Whatsapp को Search Engine की तरह इस्तमाल करें।
ये तो सबको पता है कि आज Whatsapp मैसेंजर Apps में सबसे ऊपर है जो बहुत से काम कर सकता है चाहे वो मैसेज करना हो या कॉलिंग करना सब Whatsapp के ज़रिये किया जा सकता है। अगर उसमे Searching का भी Option जोड़ दे तो क्या कहना।
लेकिन Whatsapp को टक्कर देने के लिए मार्किट में एक और App पहले से ही है जो गूगल द्वारा बनाया गया “Allo” है। ये Messenger App आपको मैसेज भेजने के सुविधा के साथ साथ एक google Assistant भी देता है जो आपके लिए कुछ भी उसी App में सर्च कर सकता है।
लेकिन इसी App को पीछे छोड़ने के लिए Whatsapp में ये सुविधा आई है। इसका फायदा ये होगा की आपको कुछ भी Search करने और Result पाने के लिए बार Google पर नहीं जाना होगा। आपका सारा काम Whatsapp पर ही Chat करते वक़्त ही कर सकते है।
तो ये सुविधा भी अपने Whatsapp में लाने के लिए ध्यान से नीचे दिए गए Steps को follow करे। और ध्यान रहे ये एक Tricks है जो आपको पहले से ही Whatsapp पर नहीं मिलती इसके लिए आपको कुछ Steps अपनाने पड़ेंगे। तो चलिए शूरू करते है।
Table of Contents
- Whatsapp को Search Engine की तरह कैसे इस्तमाल करे
- Tips – Whatsapp Searching को इस्तमाल करने के लिए
- How To Manage Online Reputation Across Multiple Language.
- The 5 Best Sources For Finding Guest Posting Opportunities.
- How To Create Good Content On Twitter Without Spamming.
- 5 Valuable Tips I Learn From Outsourcing Work.
Whatsapp को Search Engine की तरह कैसे इस्तमाल करे
#Step 1- whatsaap की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको एक Number सेव करना होगा जो है – 8015984514
हो सके तो इस नंबर को आप Search Engine के नाम से सेव करें। ताकि ये वर्क अच्छे से करे।
#Step 2- अब Whatsapp खोले और New Group पर क्लिक करे और एक नया Group बनाएं। आपको ग्रुप का नाम “Search Engine” ही रखना है।
#Step 3- अब आपको इस ग्रुप में उस नंबर को Add करना है जो हमने पहले ही Search Engine के नाम से सेव किया था।
मै एक बार फिर से आपको याद दिला दूँ की आपको ग्रुप का नाम भी Search Engine रखना है और उस नंबर का Name भी Search Engine रखना है।
#Step 4- अब जब आपका Group पूरा बन जाएगा तो अब आप पूरी तरह से Searching के लिए Ready!!! है।
अब आप कुछ भी इस ग्रुप में भेजेंगे तो आपको उसका Search Result मिल जाएगा। अब मै आपको इसका Use करने के लिए कुछ Tips बताऊँगा जिससे आपको Whatsapp से सर्च करके अपना Result पाने में ज्यादा आसानी होगी।
Tips – Whatsapp Searching को इस्तमाल करने के लिए
#Tip 1 – अगर आप Wikipedia से कोई जानकारी अपने Whatsapp पर चाहते है तो आपको बस ग्रुप में “WIKI और जिसकी भी जानकारी निकालनी है उसका Name” लिख कर भेज देना है।
उदहारण – “WIKI Michael Jackson” और आपको Michael Jackson की विकिपीडिया की जानकारी आपको आपके ही Whatsapp पर मिल जाएगी।
#Tip 2- अगर आप English News उपडेट्स चाहते है अपने Whatsapp पर ही तो आपको बस मैसेज में ” NEWS” लिख कर Send करना है और अगर आप फिर News को रोकना चाहे तो आपको बस “-NEWS” लिख कर send कर देना है।
#Tip 3- किसी Word का Meaning जानने के लिए बस “+DICT और Word” जिसका आपको मीनिंग जानना है लिख कर भेज देना है। जैसे:- +DICT Making
ऐसे लिखने पर आपको Making का मतलब आपके Whatsapp पर ही पता चल जाएगा।
#Tip 4- अगर आपको Whatsapp पर ही Quiz से Related Games खेलने है तो बस आपको +GK लिख कर भेजा है।
#Tip 5- Cricket और Football के Updates जानने के लिए बस आपको ग्रुप में +CRICKET और +FOOTBALL लिख कर भेजना है।
तो अगर आपको ये ट्रिक्स अच्छी लगी “Whatsapp को Search Engine की तरह कैसे इस्तमाल करे” तो प्लीज सबके साथ शेयर करे।
और DICC के साथ जुड़े रहे और Subscribe कर ले ताकि आपको ऐसे ही Trick, Tech और Hacking से जुडी जानकारी आपको मिलती रहे।